Uncategorized
नगर पालिका में अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने फहराया तिरंगा,शहीदों के बलिदान को किया नमन, देशप्रेम का दिया संदेश …


चांपा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय परिसर में तिरंगा ध्वज बड़े ही सम्मान और उत्साह के साथ फहराया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने आन-बान-शान से राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस अवसर पर समस्त पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, इंजीनियर और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान और कार्य हमें सदैव देशप्रेम और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सभी से देश की एकता, अखंडता और प्रगति में अपना योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम में राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति का जोश चरम पर रहा और पूरे परिसर में तिरंगे की शान लहराती रही।