

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जिलेभर में सड़क सुरक्षा और राहवीर योजना के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शनिवार 17 अगस्त को जिले के थाना जांजगीर, नवागढ़, शिवरीनारायण, पामगढ़, मुलमुला, अकलतरा, बलौदा, सारागांव, बिर्रा तथा चौकी नैला और पंतोरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया।
1100 से अधिक लोग जुड़े – कार्यक्रम में लगभग 1100 लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के दौरान तुरंत सहायता पहुँचाने के महत्व से अवगत कराया गया। अभियान में सड़क सुरक्षा मितान बनाए गए जिन्हें मेडिकल किट और टोपी वितरित की गई। वहीं महिला कमांडो दल भी गठित किया गया, जिन्हें टोपी और सीटी प्रदान की गई।
लोगों को बताया गया कि राहवीर योजना एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति यदि सड़क दुर्घटना के शिकार घायल को गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के बाद का पहला घंटा) में नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाता है तो उसे 25 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
- एक से अधिक राहवीर द्वारा सहायता किए जाने पर पुरस्कार राशि बराबर बांटी जाएगी।
- यदि एक से अधिक पीड़ितों की जान बचाई जाती है तो प्रत्येक के लिए 25-25 हजार रुपये का प्रावधान है।
- सबसे योग्य राहवीर के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख रुपये के 10 पुरस्कार रखे गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना 2022 के तहत पीड़ितों को मुआवजा दिया जाता है। गंभीर चोट लगने पर 50 हजार रुपये और मृत्यु की स्थिति में 2 लाख रुपये का मुआवजा पीड़ित परिवार को 3–4 महीने के भीतर उपलब्ध करा दिया जाता है।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार ने लोगों से अपील की कि सड़क दुर्घटना के समय पीड़ित की मदद करने से न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है बल्कि सरकार की योजनाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है।