छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

22 लाख 60 हजार की लागत से होगा चांपा शहर का विकास, मोतीलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में हुआ भूमिपूजन…

चांपा। शहर विकास को गति देने लगातार प्रयास जारी है। चांपा शहर के वार्ड नंबर 8, 9 और 20 में विकास कार्यों के लिए करीब 22 लाख 60 हजार रुपए की लागत से भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन की उपस्थिति में भूमिपूजन देवांगन मोहल्ले में हुआ।


इस अवसर पर देवांगन ने कहा की प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ना सिर्फ़ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे है, बल्कि नगरीय क्षेत्रों में भी विकास के द्वार खोल कर जनता की अपेक्षाओं में खरा उतारने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में आज इन वार्डों में धकेता घर से समलेश्वरी मंदिर के पास तक सीसी रोड लागत 9.47 लाख रुपए, वार्ड नम्बर 20 में विजयकांत के घर से हनुमान मंदिर तक सीसी रोड लागत 3.55 लाख रुपए, वार्ड नम्बर बीस में ही गौरवपथ मेन रोड से सर्फ़ गली तक सीसी रोड और नाली निर्माण लागत क्रमशः 5.71 और 3.87 लाख रुपए है। इस प्रकार कुल राशि 22.60 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम आचार्य ने विधिवत पूजा कर संपन्न कराया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, वार्ड पार्षद तमिंद्र देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि दिलेश्वर देवांगन, पुरषोत्तम देवांगन, सीएमओ प्रह्लाद पांडे और वार्डवासी तथा नगर पालिका के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Articles