बलौदा-पहरिया मार्ग में वर्तमान में भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है जिससे बलौदा पहरिया मार्ग में स्थित ग्राम के लोगों के दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है । दुर्घटना की संभावना को देखते हुए बलौदा – पहरीया मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन को तत्काल बंद करने के लिए सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष रमाकांत साहू ने बलौदा थाना प्रभारी ज्ञापन सौपा।
रमाकांत साहू ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत निर्मित है जिसमें भारी वाहनों का आवागमन किया जाना प्रतिबंधित है किन्तु भारी वाहनों का आवागमन किया जा रहा है। इसलिए बलौदा पहरिया मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन को तत्काल बंद कराने की का मांग किया है। यदि आगामी कुछ दिनों के भीतर भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित नहीं किया जाता है तो बलौदा पहरिया मार्ग में स्थित ग्राम के ग्रामीणों के साथ कोरबा बिलासपुर मार्ग में चक्का जाम करने के बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।