प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस, विद्यार्थियों से सीमेंट-गिट्टी मसाला तैयार कराने का वीडियो वायरल …

जांजगीर-चांपा। शासकीय प्राथमिक शाला डभराखूर्द (बम्हनीडीह) में विद्यार्थियों से सीमेंट-गिट्टी का मसाला तैयार कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित प्रधान पाठक पिताम्बर कुर्रे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बच्चों से इस तरह का कार्य करवाना कदाचार की श्रेणी में आता है और विभाग की छवि को धूमिल करता है। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के भी विपरीत है।

प्रधान पाठक को आज ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर यह मामला फिलहाल गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।