
त्रुटि सुधार के प्रकरणों को प्राथमिकता से करें निराकृत। एग्रीस्टैक पंजीयन अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री का निरीक्षण करने के निर्देश।
जांजगीर-चांपा
। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर निराकृत एवं लंबित राजस्व प्रकरणों की तहसीलवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ई-कोर्ट, त्रुटि सुधार, फौती, विवादित एवं अविवादित नामांतरण, विवादित एवं अविवादित बटवारा, नक्शा बटांकन, व्यपवर्तन, अभिलेख शुद्धता, आरबीसी छह-चार, स्वामित्व योजना, आधार प्रविष्टि, भू-अर्जन, वसूली, वन अधिकार पत्र, न्यायालयीन आदि प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व, कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को एग्रीस्टैक पंजीयन अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री का निरीक्षण करने एवं शत प्रतिशत कृषकों का पंजीयन करने के निर्देश दिए है। साथ ही सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारियों को डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री के कार्याें का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने ई-कोर्ट में निराकृत प्रकरण, ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वसूली पत्रक अंतर्गत भू-राजस्व कर, नजूल भूमि से प्राप्त भू-भाटक तथा आरआरसी की समीक्षा की। आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों में विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण-पत्र के संबंध में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को जाति प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश दिए।