Uncategorized

7 थाना प्रभारियों का प्रभार बदला गया …

img 20240610 1949421882583709964376380 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/सक्ती। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए जिले में तबादला एक्सप्रेस चलाकर सात थाना प्रभारियों के प्रभार बदले है। रक्षित केन्द्र में तैनात ब्रजेश तिवाटी को सक्ती का प्रभार दिया गया है वही सक्ती थानेदार विवेक शर्मा को रक्षित केन्द्र भेजा गया है।

सोमवार  दोपहर SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस लाईन में पदस्थ T। बृजेक्ष तिवारी को सक्ती थाना प्रभारी बनाया गया है वहीं वर्तमान T। विवेक शर्मा को रक्षित केंद्र भेजा गया है जबकि TI प्रवीण सिंह राजपूत को रक्षित कैंद्र से थाना प्रभाटी बाराद्वार बनाया गया है इसी तरह निरीक्षक राजेश पटेल को रक्षित केंद्र से थाना प्रभादी मालखरौदा, राजेश चंद्रवंशी थाना प्रभाटी मालखरौदा को थाना प्रभाटी नगरदा, अमित सिंह थाना प्रभारी नगरदा को साइबट सेल प्रभारी,बाराद्वार थाना प्रभारी गगन वाजपेई को रक्षित केैंद्र जीविशा में पदस्थ किया गया है।

Related Articles