

चांपा। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय एम.एम.आर. स्नातकोत्तर महाविद्यालय चाम्पा में इको क्लब के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.पी. खैरवार के मार्गदर्शन में वानस्पतिक उद्यान में “एक पेड़ माँ के नाम” से शुरुआत करते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।


इस अवसर पर इंसुलिन, भुई नीम, गुड़हल, आँवला, गुलाब, ब्रायोफीलम, अपराजिता, आम, अमरूद सहित कई औषधीय और फलदार पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. खैरवार के साथ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.डी. दीवान, प्रो. आर.आर. साहू, डॉ. महिपाल, डॉ. भारद्वाज, डॉ. व्ही.एम. दांडेकर, डॉ. व्ही.के. शर्मा, डॉ. मिरी, डॉ. डी.एन. बंजारे, डॉ. सुनीता राठौर, प्रो. मीनाक्षी चंद्रा, इको क्लब प्रभारी डॉ. नीलिमा पांडेय, प्रो. विवेक जायसवाल, प्रो. अनुराधा राठौर, प्रो. हंसराज, शिव सूर्यवंशी, जे.के. दीवान, संतोष तिवारी, हेम बाई यादव, लक्ष्य एवं कार्तिक ने पौधे रोपे।पौधरोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।