Uncategorized

त्योहारों से पहले चांपा पुलिस सख्त, धारदार हथियार सहित 2 आरोपी पकड़े गए …

img 20250821 wa00028807670770710950616 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर में लोगों को हथियार लहराकर भयभीत कर रहे थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनके पास से धारदार हथियार ज़ब्त किए और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपी

  1. शंकर दास महंत उर्फ बिल्ला, पिता संतोष दास महंत, उम्र 26 वर्ष, निवासी शंकर नगर चांपा
  2. रोहन चौहान, पिता तीरथराम चौहान, उम्र 19 वर्ष, निवासी तिलक नगर तालाबपारा चांपा

आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर निकली।पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेलदारपारा और तालाबपारा तिलक नगर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से धारदार हथियार जब्त कर विधिवत कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, ज्ञान प्रकाश खाखा, आरक्षक शंकर राजपूत, मुद्रिका दुबे, संजय साहू और विरेश सिंह की अहम भूमिका रही।

Related Articles