

चांपा। आगामी नवरात्रि एवं दुर्गा उत्सव को लेकर आज शनिवार को थाना चांपा परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चांपा एसडीएम पवन कोसमा, तहसीलदार प्रशांत पटेल,थाना प्रभारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। टीआई जे.पी. गुप्ता ने साफ शब्दों में कहा कि प्रत्येक दुर्गा समिति अपने पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था स्वयं सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण एवं अभद्र तत्वों से निपटने के लिए समितियों को स्वयंसेवक (वालंटियर) नियुक्त करने होंगे साथ ही पंडाल के अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाए। पंडाल के भीतर और बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।



बैठक में तहसीलदार प्रशांत पटेल ने कहा कि उत्सव में उपयोग होने वाले साउंड सिस्टम का संचालन शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही किया जाए। विसर्जन के दौरान मानक स्तरों का पालन करते हुए विद्युत संयंत्रों का उपयोग करना होगा, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
वहीं एसडीएम पवन कोसमा ने सभी समितियों को आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यालय में आवेदन करने पर परमिशन दी जा रही है, लेकिन इसके साथ ही शासन द्वारा तय मानकों का पालन करना आवश्यक है।
बैठक में उपस्थित लोगों ने पंडालों और सड़कों पर नियमित सफाई, उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था तथा कचरा पात्र लगाने की मांग रखी। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय कर इन मांगों को पूरा किया जाएगा।
बैठक में चांपा नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों सिवनी, कुरदा, बालपुर, कोसमंदा, उच्चभट्टी और कोटाडबरी से दुर्गा समितियों के सदस्य उपस्थित हुए।