Uncategorized

बाइक पर अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, लटका मिला ताला, BMO और RHO को सस्पेंड …

collector on bullet5155142649231385486 Console Corptech

अंबिकापुरकलेक्टर विलास भोसकर बुधवार को औचक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने उदयपुर के सुदूर गांव पेंडरखी, पहाड़ कोरजा, झिंगाझरिया, बकोई, मुंदराडांड़ और खुझी पहुंचकर प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, आंगनबाडिय़ों व अस्पताल का निरीक्षण किया। बाइक पर ग्राम पेंडरखी पहुंचे कलेक्टर ने वहां के उप स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका देखा तो भडक़ गए। उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर मौजूद सीएमएचओ से बीएमओ व आरएचओ को सस्पेंड करने कहा।

mahendra 2 Console Corptech

इधर ग्राम पेंडरखी में स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परिसर में स्वच्छता और अच्छे शिक्षण कार्य, मध्यान्ह भोजन की अच्छी गुणवत्ता को देखते हुए सराहना की और इसी तरह व्यवस्था बनाए रखे प्रेरित किया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने कलेक्टर ने स्वयं जमीन पर बैठकर भोजन भी किया।इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान, एपीओ शिक्षा विभाग रविशंकर पांडेय सहित खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति देख की सराहना- कलेक्टर ने झिंगाझरिया, बकोई और मुंदराडांड के दूरस्थ गांव होने के बावजूद शालाओं में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति के साथ पढ़ाई देख कलेक्टर ने शिक्षकों को निष्ठा और मेहनत की सराहना की। उन्होंने सीएसी सुनील कुमार यादव को आगामी 15 अगस्त को पुरस्कृत किए जाने के निर्देश दिए।

Related Articles