

जांजगीर-चांपा। थाना अकलतरा क्षेत्र में एक किसान के खाते से फर्जी तरीके से 5 लाख 50 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटमीसोनार निवासी किसान लक्ष्मीलाल पटेल का खाता सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अकलतरा में संचालित है, जिसमें धान बिक्री की राशि जमा थी। हाल ही में किसान जब बैंक में अपना खाता चेक कराने पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके खाते से बिना जानकारी के 5,50,000 रुपये आहरित कर लिए गए हैं।
जांच में सामने आया कि यह राशि सेवा सहकारी समिति का संस्था प्रभारी रहा। आरोपी ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी कर निकाली है। बताया गया कि आरोपी पूर्व में भी किसानों के साथ इसी तरह की गड़बड़ी कर चुका है।फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस ने उसकी पतासाजी शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।