Uncategorized

सिन्धी समाज ने स्व. नयन संतानी को दी श्रद्धांजलि, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग …

img 20250824 wa0048281294603054067010995235 Console Corptech

चांपा। रविवार की शाम 6 बजे सिन्धी समाज चांपा द्वारा झूलेलाल मंदिर परिसर के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समाजजन स्व. नयन संतानी की निर्मम हत्या के विरोध में एकत्र हुए और दोषियों पर शीघ्र एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की।

mahendra 2 Console Corptech

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात मोहन भाईसाहब द्वारा अरदास की गई।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिन्धी समाज के संरक्षक चन्दरमल माखीजा, मोहन भाईसाहब, मंदिर के पुजारी जी, बस्ती पंचायत अध्यक्ष (मुखी) लक्ष्मण दास थवानी, सिन्धी कालोनी अध्यक्ष (मुखी) सुनील साधवानी, दिलीप मीरचंदानी, लालचन्द धामेचा, लक्ष्मण कृपलानी, सच्चानन्द साधवानी, राजेश साधवानी, मनोज वीरानी, अनिल जसवानी, मनोहर जेठानी, अनिल वीरानी, सुरेश धमेचा, संजय साधवानी, दिनेश साधवानी, विशाल धमेचा, पंकज साधवानी, योगेश वासवानी, अजय लालवानी, राकेश साधवानी, कृष्णा साधवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा और मोहल्लेवासी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सुनील साधवानी एवं आभार प्रदर्शन लक्ष्मणदास थवानी ने किया।

Related Articles