

चांपा। रविवार की शाम 6 बजे सिन्धी समाज चांपा द्वारा झूलेलाल मंदिर परिसर के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। समाजजन स्व. नयन संतानी की निर्मम हत्या के विरोध में एकत्र हुए और दोषियों पर शीघ्र एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात मोहन भाईसाहब द्वारा अरदास की गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिन्धी समाज के संरक्षक चन्दरमल माखीजा, मोहन भाईसाहब, मंदिर के पुजारी जी, बस्ती पंचायत अध्यक्ष (मुखी) लक्ष्मण दास थवानी, सिन्धी कालोनी अध्यक्ष (मुखी) सुनील साधवानी, दिलीप मीरचंदानी, लालचन्द धामेचा, लक्ष्मण कृपलानी, सच्चानन्द साधवानी, राजेश साधवानी, मनोज वीरानी, अनिल जसवानी, मनोहर जेठानी, अनिल वीरानी, सुरेश धमेचा, संजय साधवानी, दिनेश साधवानी, विशाल धमेचा, पंकज साधवानी, योगेश वासवानी, अजय लालवानी, राकेश साधवानी, कृष्णा साधवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा और मोहल्लेवासी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सुनील साधवानी एवं आभार प्रदर्शन लक्ष्मणदास थवानी ने किया।