हर्ष वर्धन तिवारी आईआईएम रायपुर की टीम ने एनजे फैक्टर इन्वेस्टिंग ओलंपियाड में हासिल किया दूसरा रनर-अप स्थान …


जांजगीर-चांपा। देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों के बीच आयोजित एनजे फैक्टर इन्वेस्टिंग ओलंपियाड के फाइनल में आईआईएम रायपुर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा रनर-अप स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता एनजे ग्रुप द्वारा आयोजित की गई थी, जो भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर है और जिसके पास ₹2.5 लाख करोड़ से अधिक की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) है।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के आईआईएम और शीर्ष बिजनेस स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल राउंड 23 अगस्त को सूरत में हुआ, जिसमें कुल 8 टीमें शामिल थीं। प्रतियोगिता में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (मोहाली) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (हैदराबाद) द्वितीय स्थान पर रही, जबकि आईआईएम रायपुर और आईआईएम अहमदाबाद ने संयुक्त रूप से दूसरा रनर-अप स्थान हासिल किया। विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और ₹2.50 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
आईआईएम रायपुर की विजेता टीम में हर्ष वर्धन तिवारी, अमन कुमार, धर्मेंद्र यादव, आस्था बंसल और श्रेया रघुवंशी शामिल रहे। टीम ने अपनी विश्लेषणात्मक क्षमता, इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी और प्रभावशाली प्रस्तुति के दम पर यह उपलब्धि अर्जित की।
हर्ष वर्धन तिवारी ब्राम्हण पारा निवासी संजय तिवारी एवं श्रीमती इन्दु तिवारी के सुपुत्र तथा नगर पालिका चाम्पा के नेता प्रतिपक्ष हरीश पाण्डेय के भांजे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष वर्धन एवं उनकी टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।