Uncategorized

उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा कार्यक्रम अंतर्गत मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों से मिले कलेक्टर …

img 20240806 wa00256570135253823125824 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा कार्यक्रम के तहत जिले में शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जिले में समयबद्ध सिलेबस पूर्ण करने के साथ साप्ताहिक तथा मासिक परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जुलाई के मासिक परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जिले के टॉप 15 रैंक के लगभग 30 एवं नवोदय विद्यालय अभ्यास परीक्षा के शीर्ष 50 बच्चों को जांजगीर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित उड़ान कार्यक्रम में शामिल किया गया। बच्चों को मासिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए पर्यटन स्थल शिविरीनाराण-खरौद एवं रामघाट के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया गया, साथ ही विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भी बच्चों को शामिल किया गया।

आज कलेक्टर आकाश छिकारा ने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा कार्यक्रम अंतर्गत मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राज्य मेरिट सूची में जगह बनाकर जिले एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हासिल करने और मेरिट सूची में जगह बनाने के लिए सफल होने के टिप्स दिए। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को कहा कि लगातार कड़ी मेहनत करने से सफलता निश्चित तौर पर मिलती है। अनुशासन के साथ समय प्रबंधन और नियमित पढ़ाई से अच्छे नंबरों से सफलता मिलती है।
इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सिर्फ जिले में ही टॉप नही करना है, राज्य में भी टॉप करना है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा में भी सफल होना है। उन्होंने मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों को पुरुस्कार देकर बधाई दी। इस दौरान सभी बच्चों ने हम होंगे कामयाब गाना गाकर सभी के अच्छे पढ़ाई के लिए स्वयं में आत्मविश्वास का जोश भरा। इस दौरान बच्चों ने निश्चित सफलता और मेरिट सूची में शामिल होने के लिए सफलता के गुर सिखने कलेक्टर से सवाल-जवाब भी किये। कलेक्टर ने बड़ी गंभीरता के साथ बच्चों के सवालों को सुनकर उन्हें सफल होने के लिए सिलेबस पूरा पढ़ने, पिछले वर्षाे के प्रश्न पत्रों को हल करने और समय प्रबंधन के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि महीने और सप्ताहवार अध्ययन प्लान बनाकर दिसंबर तक सिलेबस पूरा करें। साथ ही बार बार टेस्ट दिलाये जिससे पढ़े हुए पाठ की परख होती रहती है। उन्होंने भूलने की समस्या को दूर करने के लिए लगातार रिवाइज करने की भी सलाह दी। इस दौरान तीन पालक का सम्मान भी किया गया।

इस दौरान एसडीएम श्रीमती ममता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, श्रीमती रचना अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, निराला, सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles