
चांपा। शनि मंदिर गेट के पास स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में बीती रात हुई चोरी की वारदात का खुलासा चांपा पुलिस और साइबर टीम ने कुछ ही घंटों में कर लिया। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट पर लगे स्वस्तिक को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दान पेटी में रखी नकदी, चांदी का छत और अन्य सामान चोरी कर लिया था।


चोरी की घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। दरअसल, वारदात के बाद दो युवक पुनः मंदिर के पास घूमते दिखाई दिए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने पहचान लिया और तुरंत चांपा पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में दोनों के चोरी में शामिल होने की पुष्टि हुई है।
बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी जांजगीर के खड़पड़ी पारा के रहने वाले हैं। फिलहाल दो चोर पुलिस की गिरफ्त में हैं जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और चोरी गए सामान की बरामदगी की कोशिश कर रही है।