Uncategorized

बिजली बिल हॉफ योजना में कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन …

img 20250807 wa01285061203395203674727 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।बिजली बिल हाफ योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए संशोधन के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में जांजगीर स्थित बिजली कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और सड़क पर बैठकर विरोध जताया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया, जिसे बाद में पुलिस द्वारा बुझाया गया।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लागू की गई 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना से प्रदेश के लगभग हर घरेलू उपभोक्ता को राहत मिली थी। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इसे संशोधित करते हुए अब केवल 100 यूनिट तक की खपत वालों को ही लाभ देने का फैसला किया है। इससे लाखों उपभोक्ता योजना के लाभ से वंचित हो गए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250807 wa01302784471901587688859 Console Corptech

विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय उपभोक्ताओं को सालाना 40 से 50 हजार रुपये तक की बचत होती थी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि योजना को पुनः बहाल नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि बीते डेढ़ साल में बिजली दरों में चार बार वृद्धि की गई है। घरेलू दरों में अब तक 80 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। साथ ही, बिजली की अनियमित आपूर्ति, कटौती और लो वोल्टेज की समस्याओं से आम जनता त्रस्त है।

img 20250807 wa012973691533342867977 Console Corptech

पार्टी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गलत नीतियों के कारण बिजली उत्पादन लागत बढ़ी है। कोयले पर ग्रीन टैक्स और मालभाड़े में वृद्धि के साथ-साथ महंगे दर पर अडानी की कंपनी से कोयला खरीदने जैसी नीतियों ने आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ाया है।स्मार्ट मीटर और प्रस्तावित प्रीपेड मीटर को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार पर जनता को लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कोयला, जमीन और पानी संपदा का उपयोग कर जनता को महंगे दामों पर बिजली बेचना अन्यायपूर्ण है।कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि जब तक 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन पूरे प्रदेश में जारी रहेगा।

Related Articles