Uncategorized

स्वामी आत्मानंद स्कूल चांपा के छात्र-छात्राओं ने टैलेंट तिहार प्रतिभा के पंख कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम किया रोशन …

img 20240902 wa00847114402048703498626 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा द्वारा जिले में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें पहचान दिलाने हेतु आयोजित ‘टैलेंट तिहार – प्रतिभा के पंख’ कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन जांजगीर मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में दिनांक 28.08.2024 से 30.08.2024 तक सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। ‘टैलेंट तिहार – प्रतिभा के पंख’ कार्यक्रम के अवसर पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, विधायक व्यास नारायण कश्यप, कलेक्टर आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद, एसडीएम श्रीमती ममता यादव,विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र धर दीवान, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, चांपा के प्राचार्य निखिल मसीह सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

टैलेंट तिहार – प्रतिभा के पंख’ कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, चांपा के प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रभारी शिक्षिका कु. प्रतिभा जांगड़े एवं कु. दिव्या बाजपेयी के कुशल निर्देशन में सामूहिक गायन में प्रथम स्थान एवं सामूहिक नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा और कला का परिचय दिया। प्रतिभागी सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सेजेस विद्यालय के प्राचार्य निखिल मसीह ने अपने छात्र-छात्राओं की सराहना की और उनकी सफलता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा हमारे विद्यार्थियों ने जिस मेहनत और समर्पण से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वह सराहनीय है। यह उपलब्धि हमारे विद्यालय के लिए गौरव का विषय है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

प्रतिभा को पंख कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा,कला प्रदर्शित कर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव, अजय अग्रवाल, श्रीमती रूपाली राठौर, श्रीमती वर्षा तिवारी, कु. ट्विंकल ताम्रकार एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।उक्ताशय जानकारी शिक्षक रविंद्र द्विवेदी ने दी।

Related Articles