Uncategorized

साप्ताहिक बाजार में चांपा के व्यापारी से 15 किलो चांदी की हुई उठाईगिरी …

img 20240629 wa00383820091842491988150 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। इस वक्त जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जॅहा साप्ताहिक बाजार करने गया सराफा कारोबारी दिनदहाडे उठाईगिरी का शिकार हो गया। अज्ञात ने जेवरों से भरे थैले को पारकर दिया। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा साप्ताहिक बाजार का है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

सराफा कारोबारी पवन कुमार सोनी ने बताया कि मैं साप्ताहिक बाजार करने चाम्पा से सेमरा आया था। बाजाट में दुकान लगाने के लिए चटाई बिछा रहा था। चटाई बिछाने के बाद जब कार के पास गया तो कार का शीशा टूटा हुआ था और भीतर रखे लगभग 15 किलो चंदी से बने जेवर गायब था। पवन सोनी ने वारदात की जानकारी नवागढ़ थाने में दी खबर लिखे जाने तक नवागढ़ थाने में कार्रवाई़ जारी है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles