Uncategorized

बेजा कब्जा धारियो ने महिला सरपंच एवं परिवार के साथ मारपीट, मामला दर्ज …

img 20240715 wa00581948653340292843058 Console Corptech

अकलतरा।  थाना के ग्राम कल्याणपुर मे बेजा कब्जाधारियो ने महिला सरपंच और उसके पति सहित परिवार के सदस्यों की घर घुस कर जमकर मारपीट कर दी है।महिला सरपंच एंव पीड़ितो को गंभीर चोटे आई है पीड़ित परिवार को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया । जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है । इस मामले मे कार्यवाही को सरपंच संघ द्वारा लेकर एस पी जांजगीर को ज्ञापन सौपा गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

ज्ञात हो कि 5 जुलाई 2024 को जिला प्रशासन के आदेश पर एसडीएम अकलतरा ,तहसीलदार पटवारी, की उपस्थिति मे कल्याणपुर मे शासकीय जमीन से अवैध कब्जा का बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया है।अवैध कब्जाधारियों द्वरा शासकीय जमीन में मकान दुकान और अहाता का निर्माण किया गया था जिसे तोड़ा गया जिसके बाद बेजाकब्जाधारियो ने इसका जिम्मेदार सरपंच पति को समझ कर घर घुस कर महिला सरपंच और सरपंच पति , बहन और छोटे बच्चो को डंडे , हाथ मुक्को से पिटाई कर दिए जिससे बुजुर्ग महिला की हाथ फेक्चर हो गया है। बताया जा रहा है कि सरपंच पति मारपीट से जान बचाकर पड़ोसियो के घर छिपा वहां भी तोड़फोड़ कर गाली गलौज किया गया । महिला सरपंच अपनी जान बचाने पड़ोसियो के घर पहुंची उसका पीछा करते फिर से गाली गलौज किया ।सरपंच लता लहरे ने अपने शिकायत पत्र में बताया है कि लटिया निवासी सोनू सेंगर,खुब्बू सेंगर,दददू सेंगर,पिंकू सेंगर सहित बीस से पच्चीस लोगो द्वारा मेरे घर मे घुसकर मारपीट करते हुए मेरे परिवार के सदस्यों को बेरहमी पूर्वक मारपीट किया गया हैं।घर के अंदर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए गन्दी गन्दी गाली दी गयी
मेरे पति , सास ननद देवर सहित बच्चे को गंभीर चोट पहुंचाया गया । सरपंच ने बताया कि सास बुजुर्ग महिला है जिनका हाथ टूट गया है। बेजाकब्जाधारियों ने लाठी डंडे हथियार से हमला किया जिससे सिर ,हाथ मे गंभीर व आंतरिक चोट आई है। अकलतरा थाना में बेजाकब्जाधारियो द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है इनके पक्ष के एक युवक का सिर फट गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।दोनो पक्षो द्वारा अकलतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पीड़ित परिवार अनुसूचित जाति की महिला है । अजाक थाना प्रभारी को भी कठोर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

अकलतरा पुलिस के सामने आरोपी करते रहे गाली गलौज – जब सरपंच परिवार सहित मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने गयी तो वहां मारने वाला पक्ष पहले से मौजूद था और सरपंच के परिवार को रिपोर्ट लिखाने आया देखकर गंदी गंदी गाली देने लगा और पुलिस वाले इसके मौन साक्षी बने रहे। इस मामले में दोनो पक्षो ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles