

जांजगीर-चांपा। थाना अकलतरा क्षेत्र में हुई 98 हजार रुपए की उठाईगिरी की घटना का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो आरोपियों को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से गिरफ्तार कर चोरी गई रकम और बाइक बरामद कर ली गई।


मामला 3 सितंबर का है, जब फरहदा निवासी डोल नारायण पटेल जिला सहकारी बैंक अकलतरा से 1 लाख रुपए निकालकर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर घर जा रहे थे। इस दौरान अकलतरा में खरीदारी करते वक्त उनकी डिक्की से अज्ञात आरोपी 98 हजार रुपए सहित थैला, पासबुक और अन्य दस्तावेज चुरा ले गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अकलतरा पुलिस और साइबर टीम ने जांच शुरू की। 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगालने और तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपियों की पहचान अनूपपुर (म.प्र.) के नट गिरोह के सदस्य ओमप्रकाश सिसोदिया उर्फ बच्चा और सुमित सिसोदिया उर्फ बंदर के रूप में हुई।
टीम ने भोलगड़ गांव में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 92 हजार रुपए नगद राशि तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस टीम में निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल प्रभारी), निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी अकलतरा) सहित प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह और शहबाज खान का विशेष योगदान रहा।