Uncategorized

98 हजार की उठाईगिरी का खुलासा, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार …

img 20250905 wa00434668597290672086645 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना अकलतरा क्षेत्र में हुई 98 हजार रुपए की उठाईगिरी की घटना का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो आरोपियों को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से गिरफ्तार कर चोरी गई रकम और बाइक बरामद कर ली गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामला 3 सितंबर का है, जब फरहदा निवासी डोल नारायण पटेल जिला सहकारी बैंक अकलतरा से 1 लाख रुपए निकालकर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर घर जा रहे थे। इस दौरान अकलतरा में खरीदारी करते वक्त उनकी डिक्की से अज्ञात आरोपी 98 हजार रुपए सहित थैला, पासबुक और अन्य दस्तावेज चुरा ले गए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अकलतरा पुलिस और साइबर टीम ने जांच शुरू की। 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगालने और तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपियों की पहचान अनूपपुर (म.प्र.) के नट गिरोह के सदस्य ओमप्रकाश सिसोदिया उर्फ बच्चा और सुमित सिसोदिया उर्फ बंदर के रूप में हुई।

टीम ने भोलगड़ गांव में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 92 हजार रुपए नगद राशि तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस टीम में निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल प्रभारी), निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी अकलतरा) सहित प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. गिरीश कश्यप, माखन साहू, श्रीकांत सिंह और शहबाज खान का विशेष योगदान रहा।

Related Articles