चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें वरिष्ठ न्यायाधीश श्रीमती रविन्दर कौर ने शिरकत की। इस अवसर पर जस्टिस श्रीमती कौर ने छात्र-छात्राओं को विधि, कानून और देश में लागू होने वाले नये कानूनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी को कानून की जानकारी होना बेहद जरूरी है, ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को भलीभांति समझ सकें और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में योगदान दे सकें।उन्होंने छात्रों को विधिक साक्षरता के माध्यम से समाज में न्याय और समता स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।इस संवादात्मक सत्र ने छात्रों को कानूनी ज्ञान के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।विद्यालय के उप प्राचार्य भास्कर शर्मा ने मजिस्ट्रेट का स्वागत करते हुए समस्त छात्र छात्राओं को उनका परिचय कराया।साथ ही इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थिति के लिए मजिस्ट्रेट श्रीमती रविन्दर कौर का धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता लखेश्वर प्रसाद कहरा, अनिल कुमार महार ने भी छात्र छात्राओं को आवश्यक नियम कानून की महत्वपूर्ण जानकारी से छात्रों को अवगत कराया।आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रम अवसर पर आर पी मरकाम, रविन्द्र द्विवेदी, गिरीश कुमार साहू, जितेंद्र राठौर सहित बड़ी तादाद में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।