Uncategorized

सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार …

img 20250906 wa0071825155078529372813 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना बम्हनीडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाले आरोपी को महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गए चार नग सीसीटीवी कैमरा, जिसकी कीमत करीब 5100 रुपये है, बरामद कर लिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामले में प्रार्थी मुकेश वस्त्राकार निवासी खपरीडीह ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चोरी हो गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए संदेही निगरानी बदमाश राजकुमार धनुवार उम्र 29 वर्ष निवासी खपरीडीह को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने रात में कैमरा चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी कैमरे बरामद कर लिए गए।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.पी. सिंह, सउनि जयनंदन मार्बल, प्रआर. सुनील सिंह सिसोदिया, प्रआर. गौरीशंकर कौशिक, आर. शैलेन्द्र माथुर, दिलीप माथुर और जयराम बिनुछवार का विशेष योगदान रहा।

Related Articles