चांपा रेलवे स्टेशन पर मितानिनों का हंगामा, रायपुर जाने से चांपा पुलिस ने रोका, स्टेशन पर धरने पर बैठीं सैकड़ों महिलाएं …


चांपा। स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ ने सरकार के खिलाफ आज बड़ा प्रदर्शन किया। चुनावी घोषणा पत्र 2023 में किए गए वादों को पूरा न करने से नाराज मितानिनों ने राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना देने का कार्यक्रम बनाया था। लेकिन सुबह से ही पूरे प्रदेश में पुलिस ने रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और हाइवे पर कड़ा पहरा बिठा दिया और रायपुर जाने वाली मितानिनों को रोक दिया।



चांपा रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे की हसदेव एक्सप्रेस से रायपुर रवाना होने निकली सैकड़ों मितानिनों को पुलिस ने रोक लिया। इससे नाराज होकर सभी मितानिनों ने वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में धरना शुरू कर दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
संगठन का आरोप है कि बीते 13 माह से वेतन/क्षतिपूर्ति 3-4 माह के अंतराल में मिल रहा है, जिससे कर्मचारियों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि –

- चुनावी घोषणा पत्र 2023 के वादे के अनुसार मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्थ डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एनएचएम अंतर्गत नियमित किया जाए।
- वेतन/क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि की जाए।
- एनजीओ के माध्यम से कार्य कराने की ठेका प्रथा तत्काल बंद की जाए।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो प्रदेशभर में मितानिन कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा।