

चांपा। गणेश विसर्जन के अवसर पर चांपा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। डोंगाघाट में विसर्जन के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम द्वारा विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। घाट पर चिन्हांकित स्थानों पर रिबन लगाकर लोगों को निर्धारित सीमा से आगे न जाने की हिदायत दी गई है।
इस दौरान स्वयं चांपा थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रिबन से आगे जाकर विसर्जन न करें और छोटे बच्चों को नदी में उतरने से रोकें।
पुलिस स्टाफ लगातार मौजूद रहकर भीड़ को निर्देशित कर रहा है और सुरक्षा पर पैनी नज़र बनाए हुए है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा दोनों का ध्यान रखते हुए ही ये कदम उठाए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।