Uncategorized

टीआई जेपी गुप्ता पहुंचे डोंगाघाट, श्रद्धालुओं को दिए सुरक्षा के निर्देश …

img 20250906 wa0084462707604913901143 Console Corptech

चांपा। गणेश विसर्जन के अवसर पर चांपा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। डोंगाघाट में विसर्जन के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम द्वारा विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। घाट पर चिन्हांकित स्थानों पर रिबन लगाकर लोगों को निर्धारित सीमा से आगे न जाने की हिदायत दी गई है।

mahendra 2 Console Corptech

इस दौरान स्वयं चांपा थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रिबन से आगे जाकर विसर्जन न करें और छोटे बच्चों को नदी में उतरने से रोकें।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

पुलिस स्टाफ लगातार मौजूद रहकर भीड़ को निर्देशित कर रहा है और सुरक्षा पर पैनी नज़र बनाए हुए है। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा दोनों का ध्यान रखते हुए ही ये कदम उठाए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे