Uncategorized

एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन स्थगित करने की मांग – विधायक ब्यास कश्यप …

जांजगीर-चांपा। जिले के विधायक ब्यास कश्यप ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित रखने की मांग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की है। इस संबंध में विधायक कश्यप ने कलेक्टर जांजगीर-चांपा को ज्ञापन सौंपा।

विधायक ब्यास कश्यप ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष धान विक्रय के पूर्व किसानों के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य किया गया है, लेकिन पंजीयन के लिए पर्याप्त समय और जागरूकता कार्यक्रम नहीं चलाए जाने से बड़ी संख्या में किसान पंजीयन से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि आधे से अधिक किसान अब तक अपना पंजीयन नहीं कर पाए हैं। वहीं, जिन किसानों ने पंजीयन कर लिया है, उनके डाटा के पोर्टल से गायब होने या डाटा मैच न होने जैसी तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं, जिसके कारण अप्रुवल प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

कश्यप ने कहा कि ऐसे में किसानों को धान बेचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन की अनिवार्यता को स्थगित किया जाए और पूर्व वर्षों की तरह बिना नई पंजीयन शर्त के किसानों से धान क्रय किया जाए।

नहरों से रबी फसल हेतु पानी की मांग – विधायक ब्यास कश्यप ने रबी सीजन में सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की भी मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को सौंपे पत्र में उल्लेख किया कि 1 जनवरी से रबी फसल की बुआई प्रारंभ हो जाती है और अप्रैल अंत तक फसल के पकने तक नहरों में निरंतर पानी की आवश्यकता होती है। उन्होंने उक्त अवधि में नहरों से सतत जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि किसान सिंचाई सुविधा के अभाव में नुकसान से बच सकें।

Related Articles