

जांजगीर-चांपा। थाना जांजगीर क्षेत्र में आज दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश देवांगन निवासी बलौदाबाजार भाठापारा, जो शारदा मंगलम के पीछे रहता है, ने अपनी पत्नी से विवाद के दौरान धारदार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।


घटना की सूचना पर जांजगीर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा बंद होने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां पति-पत्नी दोनों बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने चाकू से अपनी नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल आरोपी का इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।