Uncategorized

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा द्वारा निकाली गई संविधान यात्रा …

img 20240814 wa00378204955786091637043 Console Corptech

चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज 14 अगस्त दिन बुधवार को संविधान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के हृदय स्थल बापू बापू बालोद्यान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर, पूरे नगर भ्रमण करते हुए सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के मूर्ति पर फूल माला दीप प्रज्वलित कर संपन्न हुई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240814 wa0039304286808995711819 Console Corptech

संविधान यात्रा हेतु सर्वप्रथम बापू बालोद्यान के प्रांगण स्थल पर एक मंच पर सभी कांग्रेस जन एकत्रित हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत को आमंत्रित किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात सभी वरिष्ठ जनों को संविधान यात्रा के बारे में वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित किया गया। इस कड़ी में सर्वप्रथम जिला प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता, ने संविधान के बारे में विस्तार से बताते हुए अपनी बातें रखी।संविधान यात्रा पर विस्तार से जय थवाईत, समद बेग, इब्राहिम मेमन प्रदेश प्रतिनिधि, गिरधारी यादव, अखिलेश पांडेय, सहित वरिष्ठजनो ने अपनी बातें रखी।तेज बारिश के बाद भी यह यात्रा बापू बालोद्यान से नगर भ्रमण करते हुए रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम, गीत के साथ महात्मा गांधी अमर रहे, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रहे, तिरंगे झंडे की जय, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद राहुल गांधी, जिंदाबाद के नारे लगते रहे। यह यात्रा सुभाष चंद्र बोस जी मूर्ति के पास पहुँचकर संपन्न हुई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240814 wa00384717081602633060743 Console Corptech

जोन प्रभारी अनिल मोदी ने आभार व्यक्त हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुनील साधवानी, जय थवाईत, हरदेव देवांगन, (पार्षद)नागेंद्र गुप्ता, पुसउ सिदार, रंजन कैवर्त, दिनेश्वर देवांगन, गोविन्द देवांगन श्रीमती अंजली देवांगन, श्रीमती गीता सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण देवांगन, रामबाई स्वर्णकार, कस्तूरचंद देवांगन, इब्राहिम मेमन, भालचंद्र तिवारी, किशन सोनी, समद बेग, अनिल मोदी, अमरजीत सलूजा, अखिलेश पांडेय, गिरधारी यादव, अंजुम अंसारी, माणिक मसीह, राजेन्द्र देवांगन, श्यामलाल देवांगन, शिवशंकर निषाद, ओम थवाईत, जीवन बंजारे, राकेश जोशी, अजय सोनी, रमेश प्रजापति, राजू देवांगन, विष्णु गाड़ा, हाशिम खान, ललित देवांगन एवम रमेश बरेठ उपस्थित रहे।

Related Articles