Uncategorized

चांपा रेलवे स्टेशन पर सप्ताहभर से बंद पड़ा बोगी डिस्प्ले बोर्ड, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी…

img 20250825 231349838638069744157424 Console Corptech

चांपा। रेलवे स्टेशन जहां हर तरफ की ट्रेनें आती-जाती हैं, वहां यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर लगाए गए ट्रेनों की बोगी स्थिति बताने वाला डिस्प्ले बोर्ड पिछले सप्ताह भर से बंद पड़ा हुआ है।

mahendra 2 Console Corptech

यात्रियों को अपनी बोगी का स्थान पता करने में भारी परेशानी हो रही है। ट्रेन आने के समय यात्रियों को दौड़-भाग करनी पड़ रही है, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है।जानकारी के बावजूद भी रेलवे कार्यालय की अनदेखी सामने आई है। अधिकारी और कर्मचारी कुम्भकर्णीय नींद में डूबे हुए हैं और यात्रियों की दिक्कतों को नजरअंदाज कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

यात्रियों को हो रही दिक्कतें – बोर्ड बंद रहने से यात्री ट्रेन की बोगी का सही स्थान पता नहीं कर पा रहे हैं। जिन यात्रियों ने अग्रिम आरक्षण कराया है, उन्हें अपनी सीट और डिब्बा ढूंढने में कठिनाई हो रही है। वहीं, सामान्य यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

शिकायत का इंतजार – स्टेशन पर यात्रियों की ओर से कई बार मौखिक शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई। रेलवे अधिकारी लिखित शिकायत का हवाला देते हुए कार्यवाही से बचते नजर आ रहे हैं।

निष्क्रियता से नाराजगी – यात्रियों का कहना है कि जब सुविधाएं दी जाती हैं तो उनकी देखभाल भी समय पर होनी चाहिए। डिस्प्ले बोर्ड जैसे आवश्यक संकेतक के बंद होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है।लोगों ने मांग की है कि रेलवे प्रशासन तत्काल प्रभाव से डिस्प्ले बोर्ड की मरम्मत कर यात्रियों को राहत प्रदान करे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे