

चांपा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चांपा में शनिवार 13 सितम्बर को विद्या भारती मध्य क्षेत्रीय खो-खो एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।


मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए समाज और राष्ट्र की गरिमा बढ़ाने का संकल्प लें।समारोह की अध्यक्षता विद्या भारती मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जुडावन सिंह ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विवेक सक्सेना, चंद्रशेखर देवांगन एवं दिवाकर स्वर्णकार उपस्थित रहे।उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च-पास्ट कर सलामी दी, खेल ध्वज फहराया गया और मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लास और उमंग से भर दिया।

आयोजन समिति के संयोजक डॉ. शांति कुमार सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में मध्य क्षेत्र के विभिन्न प्रांतों से आए 800 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चार दिवसीय इस आयोजन के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन का अवसर मिलेगा।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह विवेक सक्सेना एवं चंद्रशेखर देवांगन, साथ ही प्रांत खेल प्रमुख दिवाकर स्वर्णकार उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करती हैं।समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक, अभिभावक और गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।