Uncategorized
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने किया ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार, मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन …


जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ की 9 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लगातार आंदोलनरत हैं। 8 व 9 सितंबर को काली पट्टी बांधकर कार्य करने के बाद भी शासन द्वारा मांगों पर ध्यान न दिए जाने से नाराज अधिकारियों ने अब 15 सितंबर को ध्यानाकर्षण दिवस मनाया।


इस दौरान जिला जांजगीर-चांपा के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने स्पष्ट किया है कि बिना संसाधन भत्ता दिए अब कोई भी ऑनलाइन कार्य नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने की कार्रवाई जिला अध्यक्ष रजनीकांत राठौर, जिला सचिव प्रमोद कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास, तारेंद्र साहू, सुरेश पटेल, अखिलेश तवर सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति में की गई।