Uncategorized

शराब में सुहागा मिलाकर दो युवकों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार …

img 20250917 wa01181291102584943554832 Console Corptech

जांजगीर-चांपाथाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में शराब सेवन के बाद दो युवकों सूरज यादव एवं मनोज कश्यप की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता दर्ज की है। साइबर टीम और स्थानीय थाना की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टंडन (25) तथा उसके चचेरे भाई अनिल टण्डन (35) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस के अनुसार 15.09.2025 की सुबह करीब 07:00 बजे मृतक सूरज एवं मनोज करही गाँव में शराब विक्रेता सुरेन्द्र उर्फ भोला टंडन के पास शराब खरीदने गए तथा वहीं शराब पीना शुरू किया। कुछ ही देर बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ी और उन्हें राधा कृष्ण अस्पताल, सारंगढ़ ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। प्राथमिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर तत्काल गठित टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण, मृतकों व गवाहों के बयान तथा तकनीकी साक्ष्यों का परीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई तफ्तीश में आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत मिलने पर पूछताछ की गई।

img 20250917 wa01175297206231330165243 Console Corptech
आरोपी – 1 भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टण्डन पिता शिवनाथ टंडन उम्र 25 साल निवासी करही थाना बिर्रा।
2 अनिल टण्डन पिता शिवनाथ टंडन उम्र 35 साल निवासी करही थाना बिर्रा।

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपित भोला टण्डन ने स्‍वीकार किया कि मृतक अक्सर उसके पास आकर शराब के दौरान वाद-विवाद करते तथा पुलिस से पकड़वाने की धमकी देते थे। कथित तौर पर परेशान होकर उसने अपने चचेरे भाई अनिल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और अंग्रेजी शराब में सुहागा मिलाकर दोनों को दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपियों के कब्जे से सुहागा रेपर व बड़ा सूजा बरामद किया गया है।

प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1), 61(2), 123 BNS के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की विस्तृत forensic रिपोर्ट व आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

जांच में SDOP यदुमणि सिदार, निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरी. सावन सारथी, निरी जयकुमार साहू, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक सहित कई अन्य कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र गिरफ्तारी को सफलता बताया है।

Related Articles