Uncategorized

छत्तीसगढ़ की साय सरकार टाय-टाय फिस है – नागेंद्र गुप्ता …

img 20250824 wa00469172074167981188887 Console Corptech

चांपा- छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने 18 माह हो गये है लेकिन भाजपा सरकार द्वारा कोई उल्लेखनीय कार्य तो किया नहीं इसके विपरीत महंगाई से जूझती जनता को पहले विद्युत दर बढ़ाया अब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को भी बंद करने का ऐलान कर दिया उक्त बातें जनसंपर्क एवं स्थानीय समस्याओं के संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने कही उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार बुरी तरीके से फेल है छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध रोज कहीं ना कहीं हत्या का प्रयास या हत्या हो रहा है छत्तीसगढ़ को पूरा अपराधगढ़ बना दिया गया है चारों ओर अव्यवस्था का आलम है स्कूलों को बंद किया जा रहा है शराब दुकानें खोली जा रही है धड़ल्ले से ओवरलोड कोयला गाड़ी चल रही है और साथ ही वसूली भी चल रही है 15 जून से नई शिक्षा सत्र चालू हो गए हैं पहली से दसवीं तक हिंदी और अंग्रेजी माध्यम की पुस्तक सरकार उपलब्ध कराती आ रही हैं आज दो माह हो गए स्कूल को खुले पुस्तक अभी तक नहीं मिल पाई है खेती किसानी का समय चल रहा है किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है ना ही विद्यार्थियों को पुस्तक ना ही किसानों को खाद ना तो युवाओं को रोजगार और हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी कहते हैं कि यहां के युवा रोजी-रोटी के लिए नहीं शौक से पलायन करते हैं कोई भी अपनी मातृभूमि को छोड़कर दूसरे जगह जाना पसंद नहीं करता मजबूरी में ही कोई घर छोड़कर बाहर जाता है मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगण आयं बायं सायं कुछ भी बोल रहे हैं और तो और नगरी निकायों में लाइट लेने के लिए पैसे भी नहीं है स्कूलों को बंद करना नई शराब दुकान खोलना खनिज संपदाओं की बेतहाशा लूट वनों की अंधाधुंध कटाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अच्छी राशन का वितरण का ना होना सड़कों का मरम्मत न होना वर्तमान भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार मे आए दिन सरकारी कर्मचारी हड़ताल में रहते हैं कभी तहसीलदार कभी पटवारी कभी शिक्षक आए दिन कोई ना कोई कर्मचारी फेडरेशन हड़ताल पर जा रहे हैं लेकिन सरकार बेसुध है लोक कल्याणकारी नीतियो एवं प्रशासनिक व्यवस्था सहित हर मामले में साय सरकार टांय टांय फिस्स है स्थानीय नगरी निकाय में अभी तक नल कनेक्शन देना प्रारंभ नहीं किया है नियमित पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है वरिष्ठ नागरिक पेंशन के आवेदन पेंडिंग है राशन कार्ड में नाम जोड़ना काटना यह भी नहीं हो पा रहे हैं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र भी समय में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं मोहल्ला एवं मुख्य मार्ग के स्ट्रीट लाइट बंद है इन सब बातों पर उपस्थित जनों ने ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर पार्षद एवं पूर्व पार्षद ने मिलकर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती रामशिला गिरधर देवांगन, अमर देवांगन, राजेश्वर मिश्रा, कार्तिक देवांगन, सुरेंद्र देवांगन, सत्यनारायण देवांगन , गणेश मिस्त्री सुरेश मिस्त्री माखन लाल आदि उपस्थित थे

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles