

जांजगीर-चांपा। अकलतरा पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फेसबुक पर लड़की का फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक युवक से लगातार चैटिंग की और झूठी कहानियों में फंसाकर उससे करीब 25 लाख रुपये ठग लिए।


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम करण साहू उर्फ पूजा साहू (29 वर्ष), निवासी भाटापारा, जिला बलौदा बाजार है। आरोपी फेसबुक पर लड़की बनकर प्रार्थी से जुड़ा और व्हाट्सएप पर अलग-अलग नंबरों से चैट करते हुए अपनी मां, पिता की बीमारी और बहन की पढ़ाई (एमबीबीएस एडमिशन) के नाम पर पैसे मांगने लगा। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने बार-बार भावुक बातें कीं और धीरे-धीरे 25 लाख रुपये हड़प लिए।जब प्रार्थी के पास पैसे खत्म हो गए और पैसा देने से मना कर दिया, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। जानकारी मिलने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि फेसबुक पर लड़की दरअसल एक लड़का है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जुआ खेलने का आदी है और इसी कारण घर से निकाल दिया गया था। आरोपी को ठगी का आइडिया फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ देखकर आया। ठगी से मिले पैसों से आरोपी ने जुआ खेला, ऐश किया और एक पल्सर मोटरसाइकिल खरीदी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP अकलतरा प्रदीप सोरी के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, उप निरीक्षक के.के. साहू, प्रआर निसार परवेज, आरक्षक गौकरण राय और राजा रात्रे की अहम भूमिका रही।