Uncategorized

चांपा में जरुरतमंदों की मददगार बनेगी ‘नेकी की दीवार’,नपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ …

img 20240725 wa00488015671049166444920 Console Corptech

चांपा। जरुरतमंद लोगों को अब हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। नेकी की दीवार उनकी सभी आवश्यकताएं पूरा करेगी। वहीं समाज के लिए कुछ करने की चाहत रखने वाले भी इस दीवार के माध्यम से समाज को जरूरत की वस्तुएं दान कर सकेंगे। इसके लिए आज चांपा में अब एक नई पहल शुरू की गई है।नेकी की दीवार के माध्यम से घर में आवश्यकता से कोई भी व्यक्ति जरुरतमंदों के लिए वस्तुएं दान कर सकता है। कोई भी व्यक्ति यहां जो भी वस्तुएं रखेगा, उसे नेकी की दीवार से जरूरतमंद व्यक्ति अपने उपयोग में ले सकेंगे। नेकी की दीवार हमर चांपा, राजकिरण दुग्गड़ उद्यान के पास बनाया गया है।नेकी की दीवार का शुभारंभ चांपा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षदगण,सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद, नपा सीएमओ भोला सिंह ठाकुएवं नपा अधिकारी- कर्मचारी गण ने किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240725 wa00528541435508261110146 Console Corptech

शुभारंभ के अवसर पर नपाध्यक्ष जय थवाईत ने कहा कि यह बेहद ही सराहनीय प्रयास है। समाजसेवा के लिए नेकी की दीवार तैयार की गई है, यह जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार होगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास कपड़े,जूते, चप्पल ,किताब एवं खाद सामाग्री इत्यादि जो भी सामान हो अथवा जो सामान उपयोग में नहीं आ रहा है, वह सभी सामान नेकी की दीवार पर छोड़ सकते हैं। ताकि जरुरतमंद लोगों तक वह कपड़े सहित अन्य सामान पहुंचे सके। नेकी की दीवार का उद्देश्य है कि जरूरतमंद व्यक्ति जो किसी से मांग नहीं सकता, लेकिन नेकी की दीवार से वह व्यक्ति अपने जरूरत का सामान लेकर जा सकता है। इससे उसकी जरूरत पूरी होगी। साथ ही किसी के अहसान तले भी उसे नहीं दबना पड़ेगा। सर्दी के मौसम में जिन लोगों के पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं या दान करना चाहते हैं, वह लोग यहां उन्हें छोड़ सकते हैं। नेकी की दीवार पर कपड़े के साथ-साथ लोग किताब भी रख सकते हैं, ताकि जरूरतमंद विद्यार्थी भी उन किताबों का उपयोग कर सके।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

नेकी की दीवार का उद्देश्य नेकी की दीवार बनाने का उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोगों तक उनकी जरूरत का सामान पहुंच जाए और जिन लोगों के पास अतिरिक्त सामान है वह सही उपयोग में आ जाए जिससे जरूरतमंद की जरूरत पूरी हो जाए

Related Articles