Uncategorized
चांपा में सनसनी : 65 वर्षीय बुजुर्ग का सड़क पर मिला शव, हत्या की आशंका,चांपा पुलिस मौके पर पहुँची …


चांपा। शहर में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब सड़क पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की शिनाख्त कोटाडबरी निवासी राम प्रसाद पाल (65 वर्ष) के रूप में हुई है।


जानकारी मिलते ही चांपा थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शव घर के सामने सड़क पर पड़ा हुआ मिला है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कारण बताने की बात कही है।पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।