Uncategorized

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली की समस्या को लेकर ईई को सौंपा ज्ञापन,मांग पूरी नही होने पर करेंगें चक्काजाम …

img 20240613 wa00057812445193937765184 Console Corptech

चांपा। ग्राम कोसमंदा के भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी विघुत आपूर्ति की आंख मिचौली से परेशान है।आज उनके द्वारा चांपा स्थित विधुत विभाग ऑफिस में आकर ज्ञापन दिया गया साथ ही विभाग को विधुत आपूर्ति से अवगत कराया

कोसमंदा विकासखंड बलौदा का दूसरा बड़ा पंचायत है जहा की जनसंख्या लगभग 15 हजार है और नगर पंचायत बनने की प्रक्रियाधीन है।ग्रामवासी पिछले पांच साल से विद्युत की विकराल समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों की इस समस्या को ध्यान में रखकर पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने अपने कार्यकाल में कोटाडाबरी विद्युत सबस्टेशन से चालू करवाया था,जो लगातार पांच साल तक ठीक चला।उसके बाद एक उद्योगपति को उद्योग चलाने के कोसमंदा की आपूर्ति बंद कर दिया और फिर से यथावत सारागांव सबस्टेशन जोड़ दिया। हवा की हल्का झोंका आते ही लाईट बंद कर दिया जाता है और ये समस्या कोई नई नही है। लाइन खराब होने पर स्वयं ग्रामवासी आधी रात को विद्युत कर्मी का सहायता के लिए पेट्रोलिंग पर जाते है।एक दिन तो भाजपा नेता हरीश राठौर को लाइन पेट्रोलिंग दौरान एक बिच्छू ने काट लिया। इस तरह से ग्रामवासी अपनी जान जोखिम में डालकर फाल्ट खोजते हैं। जनप्रतिनिधियों ने गांव की समस्या को अवगत कराया।

img 20240613 wa00035380384708504850780 Console Corptech

विद्युत विभाग के अधिकारी केवल देखवा लेता हूं यही जवाब पिछले पांच साल से अधिकारी बोल रहे है। जनप्रतिधियो के फोन काल कोई रिस्पांस नहीं मिलता। अब ग्रामवासी और भाजपा कार्यकर्ता एक जुट हो कर विद्युत विभाग और सब डिस्ट्रिक्ट में अल्टीमेटम दिया गया है।अगर 17 जून तक कोसमंदा की बिजली कोटाडाबरी से बहाल नहीं किया गया तो 18 जून को कोसमंदा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करने की चेतावनी दिया गया है।अब देखना होगा कि बिजली आपूर्ति कोटाडाबरी से बहाल करते है या ग्राम वासी को विद्युत विभाग चक्का जाम की मौन सहमति देती है।

Related Articles