

जांजगीर-चांपा। बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करही (तहसील हसौद, जिला सक्ती) स्थित महानदी घाट में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन और सीमावर्ती जिलों सक्ती एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र में रेत परिवहन की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।


पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में थाना बिर्रा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर शिकंजा कसते हुए 10 ट्रैक्टरों के खिलाफ खनिज परिवहन अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की।
यह कार्रवाई थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू के नेतृत्व में की गई। इस दौरान पुलिस टीम में स.उ.नि. मुकेश कुमार पांडेय, प्र.आर. अनिल अजगल्ले, गौतम गोविन्द पांडेय, आरक्षक रघुवीर यादव, दीपक तिवारी, सनोहन जगत और रामसाय साहू का विशेष योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि अवैध रेत परिवहन पर इसी प्रकार सख्त और निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।