चांपा। भालेराय मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को भव्य रूप से हुआ। उद्घाटन समारोह में जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, मनोज मित्तल और डॉ. योगेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के पहले मैच में लायंस स्कूल चांपा और हसदेव पब्लिक स्कूल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। हसदेव पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे लायंस स्कूल ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। यह मैच दर्शकों के लिए काफी रोमांचक रहा।
भालेराय मैदान में लंबे समय बाद ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों की बड़ी संख्या देखी गई। आयोजन में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर भिवेंद्र बहादुर सिंह, सचिव पद्मेश शर्मा और कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी सहित इस आयोजन में जिला क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष कुंवर भिवेंद्र बहादुर सिंह, सचिव पद्मेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी सहित अमरजीत सिंह खटकर,अनुराग चंद्रा, आशुतोष गोपाल,गणेश राजपूत, विजय थवाईत,बब्बू खान, सुरेश देवांगन, शिवा साहू,विकास ठाकुर, योगेंद्र तिवारी उपस्थित थे। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के साथ क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि का प्रमाण है।