

जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धारदार चाकू की नोक पर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


आरोपी का नाम दिनेश बरेठ उर्फ डीके (उम्र 34 वर्ष, निवासी सारथी मोहल्ला, सिवनी, चांपा) है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने कब्जे में अवैध रूप से एक लोहे का तलवारनुमा चाकू रखे हुए था और ग्राम सिवनी मेन रोड पर राहगीरों को डराकर भय का माहौल बना रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की गई और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, एएसआई अरुण सिंह, आरक्षक शंकर सिंह राजपूत, आकाश कलोशिया, मुद्रिका दुबे और जय उरांव की सराहनीय भूमिका रही।