

चांपा। नगर की कुलदेवी माँ समलेश्वरी को सप्तमी की मध्य रात्रि विशेष पूजा-अर्चना के साथ नींबू की माला अर्पित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 सितम्बर 2025, सोमवार को रात्रि 10 बजे से माँ समलेश्वरी मंदिर प्रांगण में यह पारंपरिक अनुष्ठान होगा। श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई नींबू की माला माँ के चरणों में सजाई जाएगी।



माँ समलेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कतारबद्ध होकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें और विधिवत दर्शन करें। समिति ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।वहीं, मंदिर प्रबंधन ने यह भी सूचित किया है कि ज्वारा विसर्जन 01 अक्टूबर 2025, बुधवार को संपन्न होगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इस प्रकार माँ समलेश्वरी मंदिर में सप्तमी की रात नींबू माला अर्पण का यह विशेष आयोजन भक्तों की आस्था और परंपरा का प्रतीक बनेगा।