

जांजगीर-चांपा। नवरात्र पर्व पर माँ के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ ने शनिवार को जांजगीर और चांपा को जोड़ने वाले हसदेव नदी स्थित गेमन पुल को पूरी तरह से जाम कर दिया। यह जाम दो घंटे से अधिक समय से लगा हुआ है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



जांजगीर की ओर लछनपुर चौक और चांपा की ओर भालेराव मैदान चौक तक चार पहिया और दोपहिया वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। भीषण गर्मी के कारण लोग वाहन जाम में फंसे परेशान हो रहे हैं।

सिवनी चौक के पास भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है, जहां दोनों ओर वाहनों की कतारें देखने को मिलीं। पुलिस की टीम लगातार मौके पर मौजूद रहकर जाम को क्लियर कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन भारी भीड़ और वाहनों के दबाव के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है।लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही यातायात सामान्य नहीं हुआ, तो यह जाम धीरे-धीरे पूरे चांपा शहर में फैल सकता है।

