Uncategorized

बिलासपुर हाइवे:  हथनेवरा चौक में आए दिन हो रही दुर्घटना…

img 20240522 1221176449697859104526609 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा थाना क्षेत्र के हथनेवरा चौक में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सोमवार की शाम को फिर एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। वहीं बाइक चालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चांपा के हथनेवरा चौंक में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। यहां पर बड़े बड़े स्पीड ब्रेकर होने के बाद भी वाहनों का नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। दरअसल, इस चौक में एनएच 49 के अफसरों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं। इसके कारण यहां पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। बीते कुछ दिनों पहले ही अफरीद निवासी एक युवक की यहां पर सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। फिर यहां पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

चांपा पुलिस के अनुसार भवानी गौर बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने बाइक चालक भवानी गौर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर बीडीएम अस्पताल में भर्ती कर दिया। मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपा गया।

Related Articles