Uncategorized

चांपा की कुलदेवी माँ समलेश्वरी ज्योति ज्वारा कलश विसर्जन आस्था और भक्ति के साथ निकली …

img 20251001 1911472096521211906841142 Console Corptech

चांपा। नगर में माता समलेश्वरी का पावन ज्योति ज्वारा कलश विसर्जन श्रद्धा और भक्ति के साथ निकली। बुधवार को माँ समलेश्वरी मंदिर प्रांगण से ज्योति ज्वारा विसर्जन यात्रा निकली, जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस अवसर पर भक्तों ने सेवा गीतों और पारंपरिक कर्मा नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ माँ का जयघोष करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। लगभग 300 ज्योति कलशों का विधि-विधान से विसर्जन किया जाएया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20251001 1917215443489088445522778 Console Corptech

ज्वारा विसर्जन यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन, महिला मंडल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चांपा पुलिस पूरी तरह सक्रिय रही। जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ यातायात व्यवस्था भी सुचारु है।

img 20251001 1928143905211081152059984 Console Corptech

श्रद्धालुओं ने माँ समलेश्वरी से नगर और क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। इस तरह आस्था और परंपरा के बीच माँ समलेश्वरी ज्योति ज्वारा कलश विसर्जन का यह आयोजन भक्तिभाव और उत्साह के साथ निकली

Related Articles

प्रातिक्रिया दे