चांपा की कुलदेवी माँ समलेश्वरी ज्योति ज्वारा कलश विसर्जन आस्था और भक्ति के साथ निकली …


चांपा। नगर में माता समलेश्वरी का पावन ज्योति ज्वारा कलश विसर्जन श्रद्धा और भक्ति के साथ निकली। बुधवार को माँ समलेश्वरी मंदिर प्रांगण से ज्योति ज्वारा विसर्जन यात्रा निकली, जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


इस अवसर पर भक्तों ने सेवा गीतों और पारंपरिक कर्मा नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ माँ का जयघोष करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। लगभग 300 ज्योति कलशों का विधि-विधान से विसर्जन किया जाएया।

ज्वारा विसर्जन यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठन, महिला मंडल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चांपा पुलिस पूरी तरह सक्रिय रही। जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ यातायात व्यवस्था भी सुचारु है।

श्रद्धालुओं ने माँ समलेश्वरी से नगर और क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की। इस तरह आस्था और परंपरा के बीच माँ समलेश्वरी ज्योति ज्वारा कलश विसर्जन का यह आयोजन भक्तिभाव और उत्साह के साथ निकली।