Uncategorized

कलेक्टर साहब : नदी में चैन माउंटेन लगाकर ठेकेदार निकाल रहा रेत, कागज में मशीन लगाने की अनुमति नही …

img 20241115 wa0036410647777060503526 Console Corptech

जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर रेत घाट मे ठेकेदार ने दो दो चैन माउंटेन लगाकर धड़ल्ले से रोजाना सैकड़ों हाइवा रेत निकालकर परिवहन कर रहा है जबकि किसी भी रेत घाट मे किसी तरह की मशीन लगाकर रेत निकालने की अनुमति नही है पर बरबसपुर रेत घाट मे जिम्मेदार खनिज विभाग के अधिकारियों के संरक्षण मे ठेकेदार दो दो चैन माउंटेन लगाकर हसदेव नदी की अस्तित्व मिटाने में ठेकेदार कोई कसर नही छोड रहा है।ठेकेदार जिम्मेदार अधिकारीयों को हर महीने मैनेज करते आ रहा है। इसी वजह से जिम्मेदार अधिकारी भी ठेकेदार को पुरा संरक्षण दे रहे है और बरबसपुर हसदेव नदी मे चैन माउंटेन लगाकर रेत निकालने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसे खुली छूट दे रहे हैं। ग्राम पंचायत बरबसपुर के रेत घाट को बंद करने के लिए ग्रामीण भी जिम्मेदार अधिकारी को अवगत करा चुके है पर जिम्मेदार अधिकारी है की अपने अड़ियल रवैया पर बरकरार बने हुए हैं जिसे लेकर ग्रामीणों मे भी काफी आक्रोश पनप रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ठेकेदार को बरबसपुर रेत घाट से निकालने की अनुमति क्या मिली बना दिया घाट को खोदापुर ग्राम पंचायत बरबसपुर रेत घाट मे खनिज नियम को ठेंगा दिखाते हुए ठेकेदार घाट से रेत निकाल रहा है।यहां दो दो चैन माउंटेन लगाकर हसदेव को छल्ली करने मे ठेकेदार कोई कसर नही छोड रहा है। ठेकेदार को तीन फिट तक रेत निकालने की अनुमति मिली है। वह भी केवल फावड़ा से रेत निकालना है पर यहां तो ठेकेदार नदी में दो दो चैन माउंटेन मशीन लगाकर बीस बीस फिट तक गहरी खाई बना कर हसदेव नही से रेत निकाल रहा है और जिम्मेदार खनिज विभाग अपने एयर कंडीशनर कमरे में हसदेव को छल्ली छल्ली होते देख रहे है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

शासन का खनिज नियम केवल कागज तक सीमित धरातल मे चौबीस घंटे छल्ली हो रही हसदेव हसदेव नदी से चौबीस घंटे दो दो चेन माउंटेन मशीन लगाकर रेत निकाली जा रही है जबकि शासन का सख्त आदेश है कि साम 6 बजे के बाद नदी से रेत का उत्खनन नही करना है पर यहां तो बरबसपुर रेत घाट से रात दिन हसदेव नदी से रेत निकाली जा रही है और इस अवैध उत्खनन में खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार का पुरा सहयोग कर अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे है बताया जा रहा है कि जिन व्यक्तियों ने बरबसपुर रेत घाट को पेटी ठेका में लिया है वह एक राजनैतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं जिसके चलते खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उनके इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के बजाए उनके इस अवैध काम मे पुरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

🔴 रास्ता बनाने के लिये मशीन उतारा होगा अगर लोड भी कर रहा है तो इसी जांच के लिए इंस्पेक्टर भेजता हूं हेमंत चेरपा,जिला खनिज अधिकारी,जांजगीर चांपा।

Related Articles