Uncategorized

एम.एम.आर. पी.जी. महाविद्यालय चांपा में सेवा पखवाड़ा के तहत मैराथन व खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन …

img 20251004 wa00502247050936113274681 Console Corptech

चांपा। शासकीय एम.एम.आर. पी.जी. महाविद्यालय चांपा में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को मैराथन दौड़ एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.पी. खैरवार के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

मैराथन दौड़ की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण से की गई, जो गौरव पथ व नया बस स्टैंड होते हुए पुनः महाविद्यालय में समाप्त हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.डी. दीवान, डॉ. वी.के. शर्मा, डॉ. वी.एम. दांडेकर, डॉ. डी.एन. बंजारे, प्रो. मीनाक्षी चंद्रा, डॉ. नीलिमा पांडे, डॉ. सुनीता राठौर, प्रो. विवेक जायसवाल एवं मनीष बंजारे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

मैराथन के माध्यम से प्रतिभागियों ने सेवा एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. मीनाक्षी चंद्रा एवं प्रो. विवेक जायसवाल द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के योगदान की सराहना की गई।

Related Articles