एम.एम.आर. पी.जी. महाविद्यालय चांपा में सेवा पखवाड़ा के तहत मैराथन व खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन …


चांपा। शासकीय एम.एम.आर. पी.जी. महाविद्यालय चांपा में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को मैराथन दौड़ एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.पी. खैरवार के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से संपन्न हुआ।


मैराथन दौड़ की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण से की गई, जो गौरव पथ व नया बस स्टैंड होते हुए पुनः महाविद्यालय में समाप्त हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.डी. दीवान, डॉ. वी.के. शर्मा, डॉ. वी.एम. दांडेकर, डॉ. डी.एन. बंजारे, प्रो. मीनाक्षी चंद्रा, डॉ. नीलिमा पांडे, डॉ. सुनीता राठौर, प्रो. विवेक जायसवाल एवं मनीष बंजारे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मैराथन के माध्यम से प्रतिभागियों ने सेवा एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता का संदेश दिया। इसके साथ ही टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. मीनाक्षी चंद्रा एवं प्रो. विवेक जायसवाल द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के योगदान की सराहना की गई।