चांपा नगर में व्यवस्था सुधार की दरकार : सब्जी मंडी स्थानांतरित, अब गेमन पुल क्षेत्र में दुकानों पर भी कार्रवाई जरूरी …

चांपा। नगर के बिर्रा रोड स्थित पारंपरिक सब्जी मंडी, जो वर्षों से संचालित थी, उसे कोरोना काल में अस्थाई रूप से कोटाडबरी स्थित धान मंडी परिसर में स्थानांतरित किया गया था। अब पुनः सब्जी वितरकों के बिर्रा रोड में वापस बैठने से आम जनता को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय व्यापारियों के व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।
स्थानीय लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रशासन से आग्रह किया है कि ठीक इसी तरह गेमन पुल के पास अव्यवस्थित रूप से संचालित मांस व मछली की दुकानों को भी एक सुव्यवस्थित स्थान में स्थानांतरित किया जाए। गेमन पुल क्षेत्र में हर दिन यातायात अव्यवस्था, गंदगी और जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

नगरवासियों का कहना है कि जिस प्रकार रेलवे स्टेशन क्षेत्र में बेजाकब्जा हटाकर उसे व्यवस्थित किया गया, उसी तरह गेमन पुल क्षेत्र में भी ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा हर व्यवसायी के लिए अलग-अलग व्यवस्थित स्थान निर्धारित किए गए हैं, परंतु व्यापारी इसका पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे नगर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
स्थानीय जनता ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इस दिशा में सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि चांपा नगर की व्यवस्था में व्यापक सुधार हो सके। नागरिकों को आशा है कि प्रशासन रेलवे स्टेशन क्षेत्र की तरह ही अन्य अव्यवस्थित क्षेत्रों को भी जल्द व्यवस्थित करेगा।