

चांपा। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के आशीर्वाद से शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज बड़े मठ मंदिर परिसर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीजगन्नाथ मठ मंदिर, चांपा द्वारा किया गया है।


कार्यक्रम का उद्देश्य साहित्य, कविता और संस्कृति के माध्यम से समाज में प्रेम, एकता और सकारात्मकता का संदेश देना है।
इस कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध कवि अपनी वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। आमंत्रित कवियों में प्रमुख हैं – बंशीलाल मिश्रा (बिलाईगढ़), दिनेश देहाती (बालाघाट), सोनी मिश्रा (लखनऊ) एवं नागेश शांडिल्य (बनारस) कार्यक्रम में हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। आयोजकों ने बताया कि यह कवि सम्मेलन चांपा नगरवासियों के लिए एक यादगार सांस्कृतिक संध्या सिद्ध होगा। यह कार्यक्रम श्री जगन्नाथ मठ मंदिर, चांपा में आज सम्पन्न होगा।