

जांजगीर-चांपा। मड़वा पावर प्लांट परिसर के टॉवर क्रमांक 5 के पास तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा एक वन्य जीव का वीडियो रिकॉर्ड किए जाने के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। वीडियो में दिखा जीव आकार एवं आकृति से तेंदुए जैसा प्रतीत हो रहा है। इसकी सूचना मिलते ही जांजगीर-चांपा और सक्ती वनमंडल की संयुक्त टीम एसडीओ (वन) जांजगीर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान वर्तमान में तेंदुए की प्रत्यक्ष उपस्थिति पुष्ट नहीं हुई है। फिर भी एहतियातन सतर्कता के लिए मुनादी कर ग्रामीणों को आगाह किया जा रहा है।
इन गाँवों में चेतावनी जारी :
- मड़वा
- तेन्दुभांठा
- बसंतपुर
- केनाभांठा
- कर्रापाली
- मदनपुर
ग्रामीणों के लिए वन विभाग की अपील :
- बुजुर्ग एवं बच्चे सुबह-सायं अकेले बाहर न जाएं
- रात्रि में खेतों में अकेले न सोएं
- किसी भी संदिग्ध वन्यप्राणी को देखने पर तुरंत सूचना दें
सूचना हेतु संपर्क :
उड़दस्ता प्रभारी : टेकराज सिदार
मोबाइल : 82238 13383
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक अफवाहें न फैलाएं और विभाग के निर्देशों का पालन करें।





