Uncategorized

पूज्य सिंधी पंचायत चाम्पा ने अभद्र टिप्पणी के विरोध में सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग ..

img 20251030 wa00568987140911757652712 Console Corptech

चाम्पा। पूज्य सिंधी समाज चाम्पा द्वारा आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के विरुद्ध कथित रूप से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर आज समाजजनों ने बड़ी संख्या में चाम्पा थाना पहुँचकर तीव्र विरोध दर्ज कराया। समाज के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने चाम्पा SDOP यदुमणि सिदार और थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए जोहार पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

ज्ञापन सौंपने के दौरान समाजजनों ने भगवान झूलेलाल के सम्मान में नारे लगाए और कहा कि किसी भी धार्मिक आस्था एवं देव स्वरूप पर आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाज के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

ज्ञापन सौंपने वालों में पूज्य सिंधी पंचायत के लक्ष्मणदास थवानी और सुनील साधवानी, संरक्षक चंदरमल माखीजा, मोहन भाई, वरिष्ठ सदस्य गंगाराम चंदनानी, श्रीचंद चंदनानी, भागचंद लक्षवानी, लालचंद धमेचा, गोपी वीरानी, ,मोहन गुलाबानी, राम ख़ूबवानी मनोज धमेचा, मनोहर खूबचंदानी, नवीन थवानी, सुनील मनवानी, सच्चानन्द साधवानी, विनोद थवानी,दिलीप जसवानी ,मनोहर जेठानी, किशोर गोदेजा, मोती जेठानी, किशोर मनवानी शंकर गुरनानी, अर्जुन मीरचंदानी, लक्ष्मण साधवानी, डॉ सुरेश वीरानी, विक्की मनवानी, अनिल जसवानी, पंकज चंदानी, अमित साधवानी, अनिल वीरानी, शंकर गुरनानी, रमेश सचदेवा, विजय गुरनानी, मनोहर धमेचा, अनिल चंदानी, सुंदर गुरनानी, राहुल चंदानी, राकेश साधवानी, योगेश वासवानी, अमित लालवानी, ईश्वर जसवानी, आकाश भोजवानी,राम साधवानी, आशीष धमेचा, कमल साधवानी सहित बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के वरिष्ठजन एवं युवा उपस्थित थे।

समाजजनों ने कहा कि धार्मिक आस्था और मर्यादा पर की गई टिप्पणी से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए संबंधित व्यक्ति पर कानून सम्मत कठोर कार्रवाई आवश्यक है।

Related Articles